पाली : तेज रफ्तार से तस्करों की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने बरामद किया 19 लाख का डोडा

By: Ankur Wed, 16 June 2021 5:35:42

पाली : तेज रफ्तार से तस्करों की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने बरामद किया 19 लाख का डोडा

मंगलवार देर रात तस्करों को तेज रफ्तार भारी पड़ गई और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिले के सांडेराव थाना पुलिस ने तस्करों की क्षतिग्रस्त गाड़ी से 20 कट्टों में भरा 387 किलो डोडा पोस्त बरामद किया हैं जिसकी कीमत 19 लाख आंकी जा रही हैं। तस्करों के क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस सांडेराव थाने आई। पुलिस को गाड़ी में महाराष्ट्र की नम्बर प्लेट भी मिली। गाड़ी चोरी की तो नहीं हैं। इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो तेज गति से जा रही हैं। जिसमें तस्कर हो सकते हैं। पुलिस ने पीछा किया तो दूजाना पुलिया पर गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी में बड़ी मात्रा में किलो डोडा पोस्ट व एक पिस्टल मिली।

तखतगढ़ थाना प्रभारी निर्मल खत्री ने बताया कि सांडेराव थाने के हेड कांस्टेबल श्रवणसिंह को रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सुमेरपुर से सांडेराव की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी करीब 180 किमी की स्पीड से जा रही है। पुलिस ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया। दूजाना पुलिया पर तस्करों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। संभवत स्पीड तेज होने के कारण आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई। तस्कर दूसरी गाड़ी से फरार हो गए। पुलिस गाड़ी जब्त कर थाने ले आए। तलाशी लेने पर 20 कट्टों में भरा 387 किलो डोडा पोस्त मिला और एक पिस्टल भी मिली, जिसमें पांच जिंदा कारतूस थे। पुलिस ने डोडा पोस्त से भरी गाड़ी, पिस्टल जब्त करने कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : बेटे के लालच ने बनाया उसे हत्यारा, जीप से कुचलकर मां की हत्या, तीन गिरफ्तार

# बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में मिले सिर्फ 6 नए कोरोना संक्रमित, इकाई के अंक में हो सकता हैं आज का कुल आंकड़ा

# देहरादून : सोशल मीडिया से की दोस्ती फिर गिफ्ट भेजने का लालच दे ठगे तीन लाख रुपये

# कोवैक्सीन में इस्तेमाल हुआ बछड़े का सीरम!, वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के इस दावे पर बोले संबित पात्रा

# उत्तरप्रदेश : संदिग्ध हालात में मिली युवक की लाश, मौके पर मिला तमंचा और मोबाइल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com